Rewa News: रीवा में पुलिस की हिरासत में आरोपी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जांच के आदेश जारी
हत्या के प्रकरण में जेल में बंद आरोपी को उपचार हेतु लाया गया था एसजीएमएच
रीवा। जेल से उपचार के लिए अस्पताल लाए जाने वाले कैदियों की चांदी रहती हे। बाहर उनकी मौज चलती है। बस पुलिस को थोड़ा खुश करना पड़ता है और उसके बाद वे कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हो जाते है। रीवा में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है जिसमें हत्या के आरोपी ने पुलिस की अभिरक्षा में वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया में हुआ है। प्रकरण के बारे में जानकारी लगते ही एसपी ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।
बताया गया है कि जेल में बंद हत्या के आरोपी ने सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर वायरल किया है। आरोपी वैभव ठाकुर पिछले कई सालों से हत्या के प्रकरण में जेल में बंद है। गत दिवस उसको जेल से उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया था।
उसके साथ पुलिसकर्मी भी थे जिनको खुश करने के बाद उसके पास तक मोबाइल पहुंच गया। उसने मोबाइल पर लाइव होकर वीडियो बनाया। बकायदे वह दूसरे लोगों से मिल रहा और बातचीत कर रहा है। उसके दूसरे हांथ में हथकड़ी थी जिसे पकड़कर पुलिसकर्मी चल रहा था।
बताया गया है कि यह वीडियो अधिकारियों के सामने आ गया। पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। एसपी ने प्रकरण की विवेचना के आदेश जारी कर दिए है। एएसपी को जांच के लिए आदेशित किया है जो जांच करके लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी का पता लगाएगी। जांच उपरांत उसके विरुद्ध आगे कार्रवाई की जा सकती है।
थोड़ी खुश करने पर मिल जाती है सुविधाएं
जेल से आने और जाने वाले कैदियों को ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को थोड़ा खुश करने पर सारी सुविधाएं मिल जाती है। उनको मोबाइल मिल जाता है जिसमें वे बात कर लेते है। अस्पताल में आकर भर्ती हो जाते है जहां उनको सारी सुविधाएं मिल जाती है। अक्सर कैदियों के साथ पुलिसकर्मी लजीज व्यंजनों का आनंद उठाते नजर आ जाते है।
इनका कहना है-
एक वीडियो सामने आया है जो हत्या का आरेापी बना रहा है। वह जेल से इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था। पुलिसकर्मी की मौजूदगी में वह वीडियो बना रहा था। प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा