Rewa News: रीवा में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से आरोपियों ने ठगे रुपए

अमहिया पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, दो आरोपी गिरफ्तार

 

रीवा। नौकरी दिलाने के एवज में एक युवक से आरोपियों ने ठगी की घटना की है। आरोपियों ने उसाके पास से रुपए ऐंठ लिए और उसको नियुक्ति पत्र दे दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जब वह कार्यालय में गया तो उसके ठगी के बारे में पता चला।

उसने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। घटनाकारित करने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया हे। 


बताया गया है कि एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के बदले आरोपियों ने ठगी की है। अवनीश साकेत पिता राजबहोर साकेत 21 साल साकिन बेलवा बड़गैयान थाना गढ़ की मुलाकात आरोपी जीवेन्द्र साकेत साकिन सदहना थाना सिरमौर से हुई थी। 


आरोपी जीवेन्द्र साकेत उसके साथ पढ़ता था और अंकित आनलाइन में काम करता था। उसने युवक को अस्पताल में नौकरी लगवाने का प्रलोभ दिया और उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे। उसकी बातों में युवक आ गया और आरोपी ने उसको अपने साथ विनय साकेत के साथ मिलकर उसके उसको झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। 


बताया गया है कि उसको आरोपियों ने एक नियुक्ति पत्र दिया। इस पत्र को लेकर वह सिरमौर अस्पताल गया जहां पता चला कि आरोपियों ने जो नियुक्ति पत्र दिया था वह फर्जी थ।ा। उसने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया।


 इसकी लिखित में शिकायत उसने अमहिया थाने में की। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया। जांच में युवक ने अपने साथ ठगी के साक्ष्य पुलिस के सामने पेश किए जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। 


दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों को युवक से ठगी के बदले मुकदमा कायम होने की जानकारी नहीं थी और वे बेफ्रिक हो कर घूम रहे थे। पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रेस किया और मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। आरोपियों को थाने लाकर उनसे पूछतांछ की। उन्होंने युवक से नौकरी के बदले डेढ़ लाख रुपए लेना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।


इनका कहना है-
युवक के साथ ठगी की घटना करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने उसको अस्पताल में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था और उससे डेढ़ लाख रुपए लिए थे। उसको एक नियुक्ति पत्र भी दिया था जो फर्जी था। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 
- शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया