Rewa News: रीवा में जमीन पर कब्जा करने तलवार लेकर पहुंचा आरोपी, पीड़ितों को दी धमकियां
सेमरिया पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना की जांच जारी
रीवा। जमीन पर कब्जा करने के लिए एक युवक तलवार लेकर आतंक फैलाने एक युवक तलवार लेकर आतंक मचा रहा था और विरोध करने वाली महिलाओं सहित अन्य लोगों को धमका रहा था। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जिसको सोशल मीडिया में वायरल किया गया। गांव के लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
बताया गया है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए आरोपियों ने हथियार लेकर आतंक फैलाया है। ग्राम भमरा में शासकीय जमीन में कब्जा करने का आरोपी प्रयास कर रहा था। एक आरोपी ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था और दूसरा आदमी तलवार लेकर सबको डरा रहा था।
इसका घर वालों ने वीडियो बना लिया। काफी देर तक आरोपी आतंक मचाते रहे और पीड़ित उनको खेत जोतने से मना कर रहे थे। वीडियो बनाकर पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया।
बताया गया है कि यहां पर शासकीय जमीन है जिसमें शंकर मिश्रा व मन्नू पाण्डेय कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उसके पास कुछ आदिवासी परिवार बसा हुआ है जिनका उससे निस्तार हेाता है और फसल की बुवाई से वहां उनका निस्तार प्रभावित होगा।
आरोपी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और तलवार के जोर पर जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जिसकी वजह से आसपास के लोग डरे हुए थे। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। घटनाकारित करने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है-
जमीन कब्जा करने का झगड़ा था जिसमें एक आरेापी तलवार लेकर दहशत फैला रहा था जिसका वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह तलवार लेकर धमकाते नजर आ रहा है। शिकायत मिलने पर आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-विकास कपीस, टीआई सेमरिया