Rewa News: रीवा के प्रसिद्ध बिजनेसमैन सुनील सिंह बने एमपी में सर्वाधिक जेसीबी बेचने वाले पहले डीलर 

सितंबर माह में 60 जेसीबी विक्रय करने का रिकॉर्ड किया कायम 

 

रीवा। प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सितम्बर माह में 60 जेसीबी विक्रय करने का रिकॉर्ड कायम किया है। बद्रिका ऑटोमोटिव के प्रोपाइटर सुनील सिंह व ब्रांच मैनेजर दिनेश पाण्डेय ने बताया कि बद्रिका ऑटोमोटिव प्रालि बिक्री सेवा स्पेयर के लिए अधीकृत डीलर जेसीबी है। जिसकी 12 जिला शाखाएं रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, ओरछा, शहडोल, मैहर, मऊगंज और उमरिया में हैं।


सितम्बर महीने में बद्रिका जेसीबी ने 3 डीएक्स, टेलीहैंडलर, एक्सकेवेटर और व्हील लोडर सहित 60 जेसीबी यूनिट की बिक्री दर्ज की। बद्रिका जेसीबी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में खुदरा बिक्री की है। 


उल्लेखनीय है कि सुनील सिंह अपनी फर्म बद्रिका मोटर्स द्वारा पूर्व में हीरो होंडा मोटर साइकिल बेचने, इसके बाद हीरो की मोटर साइकिल बेचने में टॉप किया था। इसके अलावा फोर्ड कंपनी की कार व अब हुंडई की कारों की बिक्री कर रहे हैं।