Rewa News: सुमंगल साइकिल अभियान: साइकिल से दफ्तर पहुंचे 'साहब लोग'
संभागायुक्त बीएस जामोद की अनूठी पहल रंग लाई, अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से पहुंचे कार्यालय
रीवा। संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जनोन्मुखी बनाने के लिए लगातार कई नवाचार कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण, ईधन की बचत और आमजन को स्वास्थ्य रक्षा का संदेश देने के लिए संभाग के सभी जिलों में मंगलवार को सुमंगल साइकिल अभियान शुरू किया गया है।
अभियान के पहले दिन कमिश्नर तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी और अधिकतर कर्मचारी साइकिल से कार्यालय पहुंचे। जो व्यक्ति आयु अथवा स्वास्थ्य के कारण साइकिल चलाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं उन्हें ई-स्कूटी, ई-रिक्शा और पैदल कुछ दूर चलकर वैकल्पिक वाहन से कार्यालय आ सकते हैं। अभियान के पहले दिन अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी साइकिल से ही कार्यालय पहुंचे।
सभी संभागीय अधिकारी कमिश्नर आवास में एकत्रित होकर कमिश्नर श्री जामोद के नेतृत्व में साइकिल चलाते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल हुए। साइकिल चलाने में महिला अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। संभाग के साथ-साथ सभी जिलों में भी कलेक्टर तथा जिला स्तरीय अधिकारी साइकिल से कार्यालय पहुंचे।
इस संबंध में कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि मंगलवार के दिन को साइकिल-डे के रूप में चुना गया है। संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वैच्छिक रूप से साइकिल से कार्यालय आने का निर्देश दिए गये है। विभिन्न संगठनों तथा आमजनता से भी सप्ताह में एक दिन बड़े सवारी वाहनों को छोड़कर साइकिल का उपयोग करने का आह्वान किया गया है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे भी साइकिल से नगर निगम कार्यालय पहुँचे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि फिटनेस और स्वास्थ्य की दृष्टि से साइकिल का नियमित प्रयोग आवश्यक है। इसके साथ ही लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी प्रेरित होंगे। नगर निगम कार्यालय में आज कई अधिकारी-कर्मचारी भी साइकिल और पैदल यात्रा कर कार्यालय पहुँचे।
जिलों में भी शुरू हुआ अभियान
संभाग के सभी जिलों में अधिकारियों ने सुमंगल साइकिल दिवस मनाते हुए कार्यालय जाने के लिए साइकिल और अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग किया। मऊगंज में कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
मैहर में कलेक्टर रानी बाटड अपने शासकीय आवास से पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह तथा तहसीलदार जितेन्द्र पटेल तथा अन्य अधिकारी भी उनके साथ पैदल कार्यालय पहुंचे।
सतना में कलेक्टर सतीश कुमार एस अपने शासकीय आवास से कलेक्ट्रेट तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। सतना में एसडीएम राहुल सिलाड़िया, तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा तथा अन्य अधिकारी भी साइकिल से कार्यालय पहुंचे।
रीवा में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा एसडीएम हुजूर वैशाली जैन सिविल लाइन से पैदल चलकर अपने कार्यालय पहुंचीं।
सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और सिंगरौली जिलों में भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय जाने के लिए साइकिल और ई-रिक्शा का उपयोग किया।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा ने साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे। निगमायुक्त ने अपने आवास से सायकल की सवारी करते हुएं कार्यालय पहुच पर्यावरण संरक्षण सहित ईंधन बचत का संदेश दिया।