Rewa News: रीवा के गुरुकुल स्कूल के 22वें वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने जमकर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
भांगड़ा से लेकर लोकनृत्यों की प्रस्तुतियाँ रहीं खास, हनुमान चालीसा की प्रस्तुति में दिखा उत्साह, विद्यार्थियों ने मंच से दिए विविध संदेश
रीवा। उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक विधाओं के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि जागृत करने के लिए प्रतिबद्ध आवासीय विद्यालय गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरहटा का 22वां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में सबसे खास प्रस्तुतियाँ देशभक्ति से ओत-प्रोत और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोक नृत्य एवं प्रहसन रहे। इनमें मुख्य रूप से प्राथमिक छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य और नाट्य कला के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो सराहनीय रहीं।
शिक्षा के प्रति जागरूकता और समाज में पनप रही विसंगतियों को भी छात्र-छात्राओं ने नाट्य कला के माध्यम से प्रस्तुत कर, जागरूकता का एक अच्छा संदेश दिया। देश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने के लिए विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियाँ उपस्थित दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहीं।
नन्हे-मु़न्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों में जाति, धर्म और भाषा से परे देश को एक सूत्र में बाँधने का संकल्प दोहराया। छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य- नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को देश की मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. गीता बनर्जी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिया। डॉ. बनर्जी ने कहा कि समाज को मुुख्यधारा से जोड़ने के लिए विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृृतिक आयोजन भी आवश्यक हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील सिंह एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. रजनीश उपस्थित रहे। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अर्पणा बनर्जी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चे शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ रीवा जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।