Rewa News: रीवा में नरवाई बनी मुसीबत, आधा दर्जन गांव में फैल गई आग

सेमरिया थाने के फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए जूझते नजर आए

 

रीवा। गर्मी के मौसम में किसानों द्वारा खेतों का कचरा साफ करने के लिए नरवाई में आग लगाई जाती है। किसानों की यह लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन जाती हे। एक गांव में किसी व्यक्ति ने नरवाही में आग लगा दी और उसके बाद आग फैलते हुए कई गांवों में पहुंच गई। फायर बिग्रेड आग बुझाने के लिए जूझ रही लेकिन इस कदर आग फैल रही है कि वे काबू नहीं कर पा रहे हे। 


बताया गया है कि नरवाही में आग लगाने की वजह से कई गांवों के लोग खतरे में आ गए। ग्राम कुशवार थाना सेमरिया में किसी अज्ञात व्यक्ति ने नरवाही में आग लगा दी थी। आग लगाने की वजह से नरवाही जलने लगी और हवा के कारण आग फैलने लगी। आग फैलते हुए मौहरिया, डढ़िया सहित कई गांवों में पहुंच गई और जो भी आग की चपेट में आ रहा है उसको तबाह कर रही है। लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड कों दी जिस पर फायर बिग्रेड स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि आग हवा के कारण बहुत तेजी से बढ़ रही है। एक तरफ आग बुझाते है तो वह दूसरी तरफ से बढ़ जाती है जिसकी वजह से फायर बिग्रेड भी कुछ नहीं कर पा रहा है। आग दस किमी तक फैल चुकी है जिसकी वजह से आसपास के लोग भी डरे हुए है। 


आग से अभी तक काफी नुकसान हो चुका है। लोग रबी फसल कटने के बाद नरवाही जला देते है और इसकी वजह से आग लग जाती है। दो दिन पहले ही नरवाई की आग से बवंडर उठा था जिससे में फंसकर महिला जल गई थी। इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही लेकिन किसान अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है।


नरवाई जलाने पर रोक बेअसर
प्रशासन ने नरवाही जलाने पर रोक लगा दी है। नरवाही की वजह से हादसे होते है जिसकी वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है लेकिन इस आदेश का पालन नहीं होता है। गांव मतें लोग नरवाही जला रहे है और आग फैल कर गई गांवों में तबाही मचा रही है। अभी तक गिनती के लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है लेकिन कई लोग गांवों मेें नरवाई जलाते हैं।


बिजली तार में शार्ट-सर्किट से पेड़ों में लगी आग
बिजली तारों में शार्ट-सर्किट की वजह से आज पेड़ों में आग लग गई है जिसकी वजह से गांव के लोग दशहत में आ गए। तुरंत फायर बिग्रेड पहुंच गया। हालांकि तब तक कई पेड़ जल चुके थे। बताया गया है कि ग्राम तिलखन थाना बैकुंठपुर में आग शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई थी।

आग लगने से आसपास रहने वाले लोग दश्हात में आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर बैकुंठपुर से फायर बिग्रेड स्पाट में पहुंचा। आग बुझाने के लिए काफी देर तक प्रयास किया जिसके बाद वह काबू में नहीं आई। दुर्घटना में कोई बड़ी जनहनि नहीं हुई है।


होगी कठोर कार्यवाही: कलेक्टर
जिले में कृषकों तथा पशुपालकों को भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा गर्मियों में होने वाली आग की दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह आदेश सम्पूर्ण रीवा जिले में 17 मार्च से लागू है। आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किए गए हैं।