Rewa News: जिले भर में गांधी जयंती पर हुआ विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम सभा में दिलाई नशामुक्ति की शपथ

 

रीवा। शासन के निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रीवा और मऊगंज जिले में ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में कृषि विभाग के अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों द्वारा भावांतर योजना की जानकारी दी गई।

ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के विकास से जुड़ी गतिविधियों, समग्र स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने ग्राम पंचायत रामनई में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शिरकत की। 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम सभा में उपस्थितों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुर्जर ग्राम पंचायत तेंदुन और हर्दी कला में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में भी शामिल हुए। 


विशेष ग्राम सभाओं की निगरानी के लिए संभाग स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी ग्राम सभाओं में शिरकत की। नायब तहसीलदार महिमा पाठक तथा तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा विशेष ग्राम सभाओं में शामिल हुए। ग्राम पंचायत कठेरी में आयोजित विशेष ग्राम सभा में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्राची चौबे शामिल हुईं। 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्वच्छता अभियान तथा भावांतर योजना के संबंध में जानकारी दी। सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ग्राम पंचायत कांटी एवं सिलपरी में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में शामिल हुए। इन ग्राम सभाओं में भी नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा भावांतर योजना की जानकारी दी गई। 


संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ डीएस बघेल ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए। इसी तरह अन्य अधिकारियों ने भी विशेष ग्राम सभाओं में शामिल होकर निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार पारित प्रस्तावों की मॉनीटरिंग की।