Rewa News: 90 साल की उम्र में चौथी शादी रचाने जा रहे वृद्ध पर पुत्र ने किया कातिलाना हमला
रीवा में बिछिया पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, आरोपी पुत्र पहुंचा सलाखों के पीछे
रीवा। 90 साल की उम्र में चौथी शादी रचाने की वाहिश रखने वाले वृद्ध का बीती शाम अपनी तीन पत्नियों के बच्चों से हिस्साबांट को लेकर विवाद हो गया। पुत्र ने समीप ही पड़े डंडे को उठाकर अपने पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में वृद्ध बुरी तरह ज मी हो गए और वे वहीं गिर पड़े। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। वृद्ध को काफी ज्यादा चोट थी जिस पर आनन-फानन में उनको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
बताया गया है कि वृद्ध पर पुत्र ने जानलेवा हमला किया है। रामरतन वर्मा 90 साल निवासी सिलपरा थाना बिछिया पर बीती शाम पुत्र ने हमला किया है। घर के सदस्यों के बीच हिस्साबांट को लेकर विवाद हो रहा था।
वृद्ध ने तीन शादियां की थी। एक पत्नी की मौत हो चुकी थी और दो पत्नियां घर में ही रहती थी। बीती शाम हिस्साबांट को लेकर घर में झगड़ा हो गया। तीनों पत्नियों के परिवार सम्पत्ति बंटवारे की मांग करने लगे। इस बीच तीसरी पत्नी के पुत्र महेन्द्र वर्मा ने अपने पिता पर डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। वृद्ध के सिर में जोरदार प्रहार किया जिसमें वे जख्मी हो गए।
बताया गया है कि घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। वृद्ध की हालत काफी ज्यादा नाजुक थी जिस पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची और जख्मी वृद्ध को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
आईसीयू वार्ड में वृद्ध का उपचार चल रहा है। पुलिस ने पुत्र महेन्द्र वर्मा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। उसको आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
चौथी शादी की तैयारी में था वृद्ध
घर वालों से मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि वृद्ध नब्बे साल की उम्र में चौथी शादी की तैयारी कर रहे थे। वे रिटायर्ड पटवारी थे और रिटायरमेंट के बाद अपनी सारी पत्नियों और बच्चों के साथ गांव में रहते थे। वृद्ध को बुढ़ापे में चौथी शादी की इच्छा हुई थी जिस पर तीनों पत्नियों के परिवार ने उनसे हिस्साबांट करने को बोला। इस पर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और पिता पर पुत्र ने जानलेवा हमला बोल दिया।
इनका कहना है-
एक वृद्ध पर पुत्र ने बीती शाम किया था जिसमें उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। वृद्ध को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। आपराधिक प्रकरण कायम कर घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया