Rewa News: रीवा में पूरी सड़क में फैली दुकानदारी, दिन भर जाम से जूझते रहे वाहन चालक
त्योहारों ने बिगाड़ी शहर के यातायात व्यवस्था की तस्वीर, नो-पार्किंग में खड़े रहे वाहन
रीवा। त्योहार की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बदसूरत हो गई है। पूरे शहर में दुकानदारी सड़क पर हो रही थी और खरीददार नो-पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर गायब हो रहे थे। ऐसे में दिन भर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालक जाम से जूझते नजर आए। वहीं नगर निगम का अमला लापता रहा और पुलिस जाम खुलवाने में जूझती नजर आई।
बताया गया है कि शहर की यातायात व्यवस्था त्योहार की वजह से बदरंग हो गइै। करवा चौथ की वजह से पिछले दो दिनों से बाजार में अच्छी खासी भीड़ है और बड़ी सं या में लोग पूजन सामग्री खरीदने के लिए आ रहे है। ऐसे में बाजार में दुकानें सड़क पर उतर आई है।
पूजन सामग्री बेंचने के लिए छोटे-छोटे व्यापारी सड़क के किनारे अपनी दुकान खोलकर बैठ गए थे जिसके बाद पूरे शहर में अराजकता की स्थिति बन गई। जो लोग बाजार में खरीददारी करने के लिए आए थे उनके द्वारा अपने वाहन सड़क पर खड़े किए जा रहे थे।
बताया गया है कि पूरे सड़क में दुकानदारी और नो-पार्किंग वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदतर हो गई। पूरे शहर में वाहन चालक दिन भर जाम से जृझते रहे। त्योहार ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
इन हालातों में आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रहीसही कसर ठेले वाले पूरी कर रहे थे। सड़क से अव्यवस्थित दुकानदारी को हटवाने के लिए नगर निगम का अमला पूरी तरह से लापता रहा और लोग परेशान भटकते रहे।
इन मार्गों में रही सबसे ज्यादा भीड़
शहर के इन मार्गों में सबसे ज्यादा अराजकता का माहौल देखने को मिला। सिरमौर चौराहा से अमहिया अस्पताल चौराहा मार्ग, अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा व स्टेच्यू चौराह होते हुए जयस्तंभ मार्ग, सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक, फोर्ट रोड सहित शिल्पी प्लाजा में अराजकता की स्थिति देखने को मिली। सारे लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देते थे जिसकी वजह से अराजकता का माहौल बना रहा।
प्रशासन के लिए चुनौती बना अतिक्रमण
करवा चौथ के कारण ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी अपन सामान निकालकर बाहर रख दिया था जिसकी वजह से समस्या गंभीर हो गई थी। सड़क तक दुकानें पसरी हुृई थी और उसकी वजह से जाम लग रहा था। प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, फोर्ट रोड में सारी दुकानें सड़क पर लगी हुई थी जिसकी जह से यह अराजकता का माहौल देखेन को मिला।
इनका कहना है-
शहर में त्योहार के कारण भीड़भाड़ काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से कुछ हिस्सों में जाम की स्थिति बन रही थी। त्योहार को देखते हुए यहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था जो व्यवस्था बनाने में लगा हुआ था। जहां पर जाम लग रहा था उसे तत्काल सुधरवाकर कर यातायात बहाल कराया गया।
-अनीमा शर्मा, प्रभारी यातायात