Rewa News: रीवा में जेपी सीमेंट फैक्ट्री का बेचा जा रहा था कबाड़, पुलिस ने पकड़े तीन ट्रक

चोरहटा पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, ट्रक चालकों से पूछताछ जारी

 

रीवा। शहर से लगभग 13 किमी दूर स्थित जेपी सीमेंट फैक्ट्री से चोरी-छिपे कबाड़ बेचा जा रहा है। फैक्ट्री से सामान निकासी पर रोक लगी है। इसके बाद भी सबकी आंखों में धूल झोंककर सामान निकाला जा रहा है। बीती रात पुलिस ने तीन ट्रकों को पकड़ा है जिनमें कबाड़ भरकर उसे सप्लाई किया जा रहा था। ट्रक चालकों के पास कोई कागज नहीं मिले है जिस पर पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। आपराधिक प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना मे लिया है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जेपी सीमेंट फैक्ट्री से नियम विरुद्ध तरीके से निकाले जा रहे तीन ट्रक को कबाड़ को जब्त किया गया है। फैक्ट्री से कबाड़ लोड करके तीनों ट्रक बीती रात निकले थे तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और तीनों ट्रकों केा नौवस्ता के पास घेराबंदी करके रोक लिया। तीनों ट्रकों में कबाड़ का सामान भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक चालकों से कबाड़ परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे लेकिन उनके पास कागज नहीं थे। तीनों ट्रकों को पुृलिस ने नौवस्ता चौकी में खड़ा करवा दिया। 


सूत्रों के अनुसार तीनों ट्रकों में कबाड़ लोड करके उनको पंजाब और इंदौर ले जाने की जानकारी ट्रक चालकों ने दी है। ट्रक चालक असलूक खान, मुसीद खान, वेदप्रकाश चतुर्वेदी तीनों राजस्थान के रहने वाले है और ट्रक भी राजस्थान के ही बताए जा रहे है। ट्रकों के पास कबाड़ परिवहन के कागज नहीं थे जिससे संभवना व्यक्त की जा रही है कि तीनों ट्रकों में नियम विरुद्ध तरीके से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालकों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। कबाड़ का चोरीछिपे परिवहन करवाने वाले मुख्य आरोपी का नाम असीउल्ला चौधरी बताया जा रहा है जो अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस ने उसको भी आरोपी बनाया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके पकड़े जाने पर यह पता चलेगा कि किसके इशारे पर कबाड़ लोड किया गया था। 


तीन ट्रकों में भरकर कबाड़ ले जाने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। एक अन्य आरोपी के बारे में पता चला है जिसकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
-श्रंगेश सिंह राजपूत, टीआई चोरहटा