Rewa News: रीवा के एसजीएमएच में कई दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, अस्पताल में पसरी गंदगी
वेतन व भत्तों का भुगतान सहित अन्य मांगें शमिल, वार्ता का नहीं निकला हल
रीवा। अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है जिसकी वजह से अस्पताल की व्यवस्था चौपट हो गई है। अस्पताल में चारों तरफ गंदगी पसर गई है जिससे व्यवस्था चरमरा गई है। बीती रात प्रबंधन के साथ हुई कर्मचारियों की बातचीत बेनतीजा नहीं रही और कर्मचारी अपनी मांगों के लिए पूरी तरह अडिग है।
बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल में सफाई का ठेका एजाइल कंपनी का है। कंपनी के कर्मचारी अस्पताल में सफाई व्यवस्था के रूप में लगे हुए है लेकिन उनके साथ कंपनी लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। उनको समय पर वेतन व भत्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल के तीन दिन बाद अस्पताल की व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ता दिख रहा है। अस्पताल में हर तरफ कचरा व गंदगी देखने को मिल रही है।
बाहर परिसर में गंदगी पडी हुई थी जो अस्पताल की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। बताया गया है कि अस्पताल प्रबंधन ने हड़ताल को देखते हुए नगर निगम के सफाई कर्मचारी मंगवाए है। वे वार्डों मे सफाई कर रहे है लेकिन इसके अलावा अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है।
अस्पताल अपनी सफाई के विख्यात है लेकिन हड़ताल की वजह से गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है। कंपनी के साथ कर्मचारियों का मतभेद काफी समय से चल रहा है और इससे पहले भी कर्मचारी हड़ताल कर चुके है लेकिन कंपनी की हठधर्मिता की वजह से समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है।
अस्पताल में काम करने वालो को रोक रहे कर्मचारी
आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारी अपनी मांगे मनवाने के लिए अस्पताल में काम करने वालों को रोक रहे है। वे अस्पताल के वार्डोंं मे गदगी फैला रहे है और सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है जिसकी एफआईआर भी अमहिया थाने में कंपनी ने करवाई है। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को वे काम करने से रोक रहे है। जिन स्थानों में सफाई हो जाती है वहां पर वे कचरा फैला रहे है जिसकी वजह से व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है।
इनका कहना है-
अस्पताल के सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नगर निगम से सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया है जो वार्डों में सफाई करवा रहे है। कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
-डा. राहुल मिश्रा, अधीक्षक