Rewa News: 25 करोड़ की लागत से बने रिवर फ्रंट का लोकार्पण 9 नवम्बर को
बाबाघाट से कोतवाली घाट तक बनाया गया है रिवर फ्रंट, नपानि आयुक्त ने किया निरीक्षण
रीवा। बाबाघाट से कोतवाली घाट तक 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए रिवर फ्रंट का आगामी 9 नवबर को लोकार्पण किया जाना है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा मंगलवार को बाबाघाट से कोतवाली घाट तक भ्रमण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। निर्माण स्थल का निरीक्षण कर शेष कार्यों को समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
झाड़ियां तक नहीं कटवाया ठेकेदार ने, जगह-जगह गंदगी भ्रमण के दौरान झाड़ियों को छाटने के साथ ही परिसर की साफ -सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाबाघाट के गेट निर्माण तथा प्रवेश स्थल पर सौन्दर्यीकरण के लिए बनाए जा रहे कार्य को देखा तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। थीम आधारित वॉल पेन्टिग किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर के आसपास अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द चतुर्वेदी, उपयंत्री हरेराम मिश्रा, अभिनव चतुर्वेदी, निखिल रजक आदि मौजूद रहे।