Rewa News: रीवा का बाणसागर तालाब होगा साफ-सुंदर, नगर निगम बिल्डिंग्स में बनेंगे वॉटर हार्वेस्टिंग
निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने समीक्षा बैठक में जोन क्र.1 के अधिकारियों को लापरवाही पर फटकारा
रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा 21 अप्रैल को निगम सभागार में विभागीय टीएल बैठक ली गई। इस दौरान निर्माण, राजस्व से संबंधित टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन की लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर में चल रहे प्रगतिरत निर्माण कार्यो की वार्डवार समीक्षा करते हुए कार्यो की प्रगति की जानकारी ली गई।
अवैध कालोनी की समीक्षा में जोन क्र. 1 द्वारा संतोषजनक कार्य न किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही 13 अवैध कालोनियों पर जोनल अधिकारी द्वारा कार्यवाही न किए जाने के कारण स्पष्टीकरण जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी जोनल को बची हुई अवैध कालोनियों का प्रकाशन समय पर कराए जाने के निर्देश दिए गए। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चोरहटा तालाब का सौन्दर्यीकरण कराए जाने की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
सुलभ शौचालयों में लगेंगे सोलर सिस्टम
नगर निगम की विल्डिंगों में वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बाणसागर तालाब की साफ -सफाई कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही कहा गया कि शहर में वाटर वाडी बहुत महत्वपूर्ण है। स्वच्छ सर्वेक्षण पर चर्चा करते हुए सुलभ शौचालयों में सोलर सिस्टम एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई से प्राप्त पत्रों पर उचित कार्यवाही के निर्देश
सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करते हुए त्वरित निराकरण कराए जाने के साथ ही मांग आधारित शिकायतों को बंद कराए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त सभी पत्रों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
बसंत कुंज के एसटीपी का स्टीमेट बनाने, फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग का स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही जो टेण्डर ओपन हो चुके है, उनका वर्कआर्डर जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।