Rewa News: रीवा को मिलेगी एक और सौगात, रिवर फ्रंट का 9 नवम्बर को लोकार्पण प्रस्तावित

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, पाथवे में ग्रीनरी बढ़ाने दिए निर्देश

 

रीवा। बाबाघाट से कोतवाली घाट तक 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए रिवर फ्रंट का आगामी 9 नवम्बर को लोकार्पण होगा। इसके साथ ही रीवा को एक और सौगात मिलेगी तथा रीवा के विकास कार्यों में एक और कड़ी जुड़ जाएगी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर शेष कार्यों को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

 


भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने रिवर फ्रंट के पाथवे में डेकोरेटिव पोल, इलेक्ट्रिक पोल तथा लैम्प आदि लगाए जाने निर्देश दिए। उन्होंने पाथवे में ग्रीनरी के लिए उद्यान विभाग से समन्वय कर फूल एवं पौधे लगाने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए हैं जो लगातार भ्रमण करें और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। 

 


कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बाबाघाट के गेट निर्माण तथा प्रवेश स्थल पर सौन्दर्यीकरण के लिए बनाए जा रहे कार्य को भी देखा तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबाघाट के सामने की तरफ पुल से लेकर प्रवेश द्वार तक पानी के निकासी के लिए नाली बनाकर मुख्य नाले से जोड़ने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए।


 कलेक्टर ने बाबाघाट में 200 केएलडी के एसटीपी निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा इसके सिविल कार्य को 8 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस एसटीपी के माध्यम से नाले का गंदा पानी साफ होगा और फि र  नदी में साफ पानी मिलेगा। 


भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री हाउससिंग बोर्ड अनुज सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राजेश सिंह तथा सहायक यंत्री हाउससिंग बोर्ड हिमांशु वर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।