Rewa News: रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने फिर बनाया एक कीर्तिमान, लेफ्ट बंडल ब्रांच पेसिंग से सही की मरीज के हार्ट की इलेक्ट्रिकल वायरिंग

 डॉ. एसके त्रिपाठी और उनकी टीम ने तीन घंटे तक लगातार किया प्रोसीजर 

 

रीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा के खाते में फिर एक उपलब्धि दर्ज हो गई है। यहां के चिकित्सकों ने लेफ्ट बंडल ब्रांच पेसिंग के जरिये एक मरीज के हार्ट की इलेक्ट्रिकल वायरिंग सही करने में सफलता पाई है।

 
जानकारी के मुताबिक जिले के उमरी गांव के निवासी रामदास तिवारी बार-बार चक्कर और बेहोशी से पीड़ित थे। उनके परिजन उन्हें लेकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. एसके त्रिपाठी से मिले। मरीज के हृदय की इलेक्ट्रिकल वायरिंग ठीक नहीं थी जिस कारण उन्हें एक स्पेशल पेसमेकर की जरूरत थी जिसमें लेफ्ट बंडल ब्रांच पेसिंग तकनीक का उपयोग होता है। यह एक जटिल तकनीक है जो सिर्फ बड़े शहरों में ही संभव हो पाई है।


 डॉ एसके त्रिपाठी ने इस तकनीक का उपयोग करके मरीज के हृदय की इलेक्ट्रिकल वायरिंग को पूर्ण रूपेण सही करने का निर्णय लिया, प्रोसीजर जटिल था, लेकिन हौसले भी बुलंद थे। प्रोसीजर के लिए डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने सारे कैथ लैब स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग दी जिससे प्रोसीजर की सफलता में कोई संदेह न रहे। 3 घंटे चले प्रोसीजर के बाद जो रिजल्ट आया वह सोच से भी बेहतर था। 


वहीं लाइव गुड मॉर्निंग से बातचीत में डॉ एसके त्रिपाठी ने सारे कैथ लैब स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील अग्रवाल, सुपर स्पेशलिटी एवं संजय गांधी के अधीक्षक, कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ वीडी त्रिपाठी, डॉ अवनीश शुक्ला का आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से यह जटिल प्रोसीजर पूरा हुआ। इनके साथ ही डॉ एसके त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का खासतौर पर आभार व्यक्त किया है जिनकी वजह से पूरे स्वास्थ्य विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। ।