Rewa News: रीवा एसपी के निरीक्षण ने खोल दी थाने में लापरवाही की पोल

सिविल लाइन थाने का पुलिस कप्तान ने किया औचक निरीक्षण, मच गई खलबली

 

रीवा। पुलिस थानों में काम के प्रति पुलिसकर्मियों की लापरवाही का खुलासा तभी होता है जब कोई अधिकारी निरीक्षण करता है। आज ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। थाने का निरीक्षण करने आज एसपी अचानक पहुंच गए। थाने के न तो कोई रिकार्ड पूरे थे और न ही प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता विवेचक व थाना प्रभारी दिखा रहे थे। उनको एसपी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। 


बताया गया है कि एसपी विवेक सिंह ने आज सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण किया। अचानक एसपी थाने पहुंच गए जिनको देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। एसपी ने सीधे थाने के रिकार्ड व दस्तावेजों को तलब किया। रिकार्ड देखकर एसपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया क्योंकि थाने का कोई रिकार्ड सही नहीं था। सारे रिकार्ड आधे अधूरे थे जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। 


बताया गया है कि थाने के दो पुलिसकर्मी बिना वर्दी के घूम रहे थे जिनको भी एसपी ने डांट लगाई। थाने में पेडिंग मामलों का निराकरण करने में हीलाहवाली बरती जा रही थी। थाने में लंबित प्रकरणों की संख्या काफी ज्यादा है लेकिन उनका निराकरण विवेचक नहीं कर रहे थे। एसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। वे नियमित विवेचकों को टास्क देकर पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवायेंगी। एसपी की सख्ती से पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।


इनका कहना है-
सिविल लाइन थाने का औचक निरीक्षण आज किया गया था। निरीक्षण में रिकार्डों के संधारण में लापरवाही मिली है। इसके अतिरिक्त दो पुलिसकर्मी बिना यूनिफार्म के थाने में थे। पेडिंग मामले भी यहां काफी ज्यादा है जिनको निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
- विवेक सिंह, एसपी रीवा