Rewa News: रीवा एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर की अपराधों की समीक्षा

सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के जारी किए निर्देश

 

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मंगलवार को कंट्रोल रुम में सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली है। बैठक में एएसपी आरती सिंह, एएसपी विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से आपराधिक घटनाओं और उसमें की गई कार्रवाई की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने सभी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, लंबित प्रकरणों का निराकरण, नाबालिगों की बरामदगी करने के आदेश जारी किए है।


 एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पुलिस की मूवमेंट बढ़ाए। शाम के समय हर हाल में बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थान होनी चाहिए जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र से जितने भी नाबालिग और गुमशुदा लोग है उनो ढूंढने के लिए कार्रवाई करें। उनको बरामद कर घर वालों को वापस सौंपे। 


उन्होंने कहा कि थाने में अक्सर लोगों की शिकायतों पर सही ढंग से कार्रवार्ठ नहीं हो पाती है और उसकी वजह से लोग शिकायत लेकर रीवा आते है। जब भी कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत को सुने और उसमें कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों, वारंटियों और गुण्डा बदमाशों को पकड़ने हेतु लगातार अभियान चलाए और उसमें कार्रवाई सुनिश्चित करे। जो लगातार अपराध कर रहे है उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें।


वाहनों की चेकिंग सख्ती से करें
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है कि वे वाहन चेकिंग सख्ती से करें। शाम से लेकर रात तक वाहन चेकिंग अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से करें। खासकर ऐसे वाहनों को चिंहित करे जिसमें नम्बर प्लेट नहीं है या फिर उसमें संदिग्ध टाइप के युवक घूम रहे है। उक्त वाहनों को रोककर उसमें जांच करें जिससे चोरी के वाहन भी बरामद किए जा सके।