Rewa News: रीवा एसपी ने थाना प्रभारियों को बुलवाकर तुरंत कराया शिकायतों का निराकरण

एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में सुनी गई आम लोगों की समस्या

 

रीवा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस मंगलवार को एसपी ने नए तरीके से आम लोगों की शिकायतों को सुना है और थाना प्रभारियों के सामने पीड़ितों की समस्याओं केा सुनकर उनका तुरंत निराकरण कराया। जो भी लोग समस्या लेकर आए थे उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित कराया। 


बताया गया है कि एसपी ने मंगलवार को नए सिरे से शिकायतों का निराकरण कराया है। एसपी दिलीप कुमार सोनी ने मंगलवार को जनसुनवाई में अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को बुलवाया था जिनके यहां से शिकायत लेकर लोग आए हुए थे। जो लोग शिकायत लेकर आए थे उनका थाना प्रभारियों को बुलाकर तुरंत निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। एसपी की इस पहल से अधिकांश लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो जाता है।


 एसपी दिलीप कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई में अक्सर वही लोग शिकायत लेकर आते थे जो पहले भी शिकायत कर चुके थे। वे शिकायतों के निराकरण से संतुष्ट नहीं थे जिस पर थाना प्रभारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया है और उनका निराकरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के लिए आदेशित किया गया है जिससे पीड़ितों को भटकना न पड़े।


16 शिकायतें आईं 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में मंगलवार को 16 शिकायतें आईं हैं। विभिन्न थानों से आई शिकायतों को एसपी ने सुना और थाना प्रभारियों को निराकरण हेतु सौंप दिया। अधिकारियों ने तुरंत समस्याओं के निराकरण के लिए आदेशित किया है। जो भी समस्याओं का निराकरण करने में लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।