Rewa News: रीवा पुलिस ने पकड़े 4 बदमाश, यूपी से आकर करते थे चेन स्नेचिंग 

मॉर्निंग वॉक हेतु निकली महिलाओं को करते थे टारगेट, अपराध करने के बाद बदल लेते थे हुलिया 

 

रीवा। पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाएं कारित करने वाले बदमाशों की गैंग को बेनकाब करने में सफलता हासिल की है। बदमाश यूपी से घटनाएं करने के लिए आते थे और फिर भाग जाते थे। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आधा दर्जन घटनाओं में उनकी संलिप्तता बताई जा रही है जिनसे लूटा गया मशरुका बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। 


बताया गया है कि शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार हुए है। आईजी एमएस शिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह ने चेन स्नेचरों को पकड़ने हेतु टीमों का गठन किया था। टीमें बदमाशों की सरगर्मी से पताशाजी में लगी थी। पुलिस को बदमाशों को प्रयागराज से आने का इनपुट मिला था जिस पर प्रयागराज हाइवे में बदमाशों को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। चाकघाट में प्रवेश करते ही दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उनसे थाने में स ती से पूछताछ हुृई तो वे चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश बेनकाब हो गए। उनके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। बदमाशों ने शहर के कई मोहल्लों में चेन स्नेचिंग की घटनांए करना स्वीकार किया है। 


बताया गया है कि बदमाश स्कूटी से प्रयागराज से आते थे और यहां पर ऐसे मोहल्लों को टारगेट करते थे जहां सुबह महिलाएं मार्निंगवाक करती थी। उनको आसान टारगेट मानकर बदमाश चेन खींच लेते थे। बदमाश विवि थाना क्षेत्र में तीन घटनाएं करना बताए है जिनसे दो घटनाओं के जेवर जब्त हो गए है। एक घटना का मशरुका जब्त करने के लिए बदमाशों को रिमांड में ले लिया गया है। उनसे आपराधिक घटनाओं के बारे में सुरागरशी के प्रयास चल रहे है।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा है। इनमें अजय कुमार भारतीय पिता राधेश्याम 32 वर्ष, ऋषभ केशरवानी पिता सुरेश केशरवानी 25 साल, शुभम यादव पिता बैजनाथ यादव 22 साल, राहुल कनौजिया पिता रामू कनौजिया 22 साल साकिन प्रयागराज उ.प्र. है। इनमें अजय व ऋषभ चेन स्नेचिंग करते थे। शुभम यादव शहर में आकर रेकी करता था और उन मोहल्लों को चिंहित करता था जहां से घटनाकारित करने के उपरांत भागना आसान था। चौथा आरोपी राहुल कनौजिया उनसे लूटी चेन खरीदकर उसे गलाता था। बदमाश प्रयागराज के आदतन अपराधी है। उनके विरुद्ध कर्नलगंज मु_ीगंज सहित कई थानों में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है और उनकी केश हिस्ट्री भी बनी हुई है।

मोहल्लों में घूमकर करते थे घटनाएं
जिन बदमाशों को पकड़ा गया है वे मोहल्लों में घूमकर आपराधिक घटनाएं करते थे। मोहल्ले में महिलाएं सुबह मार्निंगवाक करती थी। ये बाईपास से लगे हुए इलाकों को चिंहित करते थे जहां से घटनाएं कारित करने के उपरांत वे आसानी से भाग सके। बदमाश घटना के उपरांत हुलिया भी बदलते थे। घटना के समय उनका हुलिया जो रहता था वह भागते समय बदल जाता था जिसकी वजह से पुलिस को वे चकमा दे जाते थे।

समान थाने की पुलिस रिमांड में लेगी
जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनको समान थाने की पुलिस भी रिमांड में लेगी। बदमाशों ने विवि के साथ समान थाने की घटनाएं भी स्वीकारी है। समान थाने की पुलिस उनको रिमांड में लेकर लूटी गई चेन बरामद करेगी। बदमाशों की तीन घटना में भूमिका सामने आ रही है। इसके अतिरिक्त उनसे दूसरी घटनाओं के बारे में भी सुरागरशी का प्रयास किया जायेगा।


चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को चाकघाट में पकड़ा गया है। चार आरोपी गिरफ्तार हुए है। ये सभी आरोपी प्रयागराज के रहने वाले है और शहर में चेन स्नेचिंग करते थे। बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। दो लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त हो चुके है। अन्य मशरुका बरामद करने के लिए उनको रिमांड में लिया गया है।
-अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा