Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त की पहल की धूम, हैप्पी स्ट्रीट में जमकर बरसी हैप्पीनेस
हर उम्र के लोगों ने लिया भरपूर मजा, योग, जुंबा से लेकर साइकिल स्टंट तक
रीवा। रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे की परिकल्पना पर स्थानीय अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम हैप्पी स्ट्रीट की रविवार को शहर में धूम रही। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जुंबा, योग, सैक रेस, लेमन रेस, रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर रेस, ताइक्वांडो, साइकिल स्टंट और ड्राइंग जैसी विविध गतिविधियों ने प्रतिभागियों और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा किए गए अद्भुत योग प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय आसनों ने दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। खेलकूद और अन्य गतिविधियों के माध्यम से पुराने और बचपन के खेलों को भी पुनर्जीवित किया गया, जिनमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लेकर आनंदित अनुभव किया।
कार्यक्रम के समापन पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, कि ऐसे आयोजन शहर में सकारात्मकता का माहौल बनाते हैं। यह लोगों के मनोरंजन के साथ उनके स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाते हैं और तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होते हैं एवं ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान नगर निगम सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, सिटी मिशन मैनेजर अभिमन्यु सिंह, प्रीति रोचलानी और अन्य अधिकारी, नागरिकगण मौजूद रहे।