Rewa News: रीवा नगर निगम ने सेवा पखवाड़े में आयोजित की स्वच्छता दौड़

सांसद ने सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए दिलाई शपथ

 

रीवा। सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पखवाड़े के प्रथम दिन स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जनार्दन मिश्र ने किया।


इस अवसर पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आमजनों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम से सामूहिक रूप साफ-सफाई कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। 


सांसद ने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम से ईको पार्क तक की स्वच्छता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सफाई मित्र तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।