Rewa News: रीवा नगर निगम आयुक्त ने राजस्व एवं जलकर वसूली की समीक्षा की

नगर निगम की अर्थिक स्थिति जितनी मजबूत होगी, शहर के विकास की गति उतनी ही तेज होगी: डॉ. सौरभ सोनवणे

 

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा दिनांक 23 मई को निगम सभागार में राजस्व एवं जलकर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली राशि को  डिजिटली माध्यम से जमा करने की सहूलियत हेतु उपलब्ध कराई गई मशीनो में तकनीकी खराबी को सही कराने एवं मशीन के माध्यम से प्राथमिक रूप से डिजिटल ट्रांजैक्शन के निर्देश दिए।  


तत्काल डिलीट करवाएं डुप्लिकेट प्रापर्टी आईडी
शहर में मौजूद भवनों की प्रापर्टी आईडी पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जिन घरो की जीआईएस सर्वे में एक से अधिक यानि डुप्लिकेट प्रापर्टी आईडी दर्ज हो गई है उन्हें तत्काल सर्वेक्षण कर डिलिट कराए जाने एवं विसंगतियां दूर करने की कार्यवाही 30 मई तक करें। 


म्यूनिसिपल बॉन्ड की रेटिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि क्रेडिट बेहतर करने के लिए एरियर्स पर फोकस करना पड़ेगा। निगम आयुक्त ने म्युनिसिपल बॉन्ड के संदर्भ में राजस्व कर वसूली  को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।


वसूली लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा करें
डॉ. सोनवणे ने कहा कि नगरीय निकाय की आर्थिक स्थिति जितनी सुदृढ़ होगी, निगम उतना ही आत्मनिर्भर बनेगा और शहर के समग्र विकास की गति भी उतनी ही तेज होगी। साथ ही कहा कि राजस्व विभाग की मजबूती निगम की कार्यक्षमता और शहर हित में आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया को सशक्त और पारदर्शी बनाते हुए वसूली लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा करें।


उन्होंने यह भी कहा कि मजबूत राजस्व आधार ही म्युनिसिपल बॉन्ड जैसे वित्तीय उपक्रमों की सफलता की नींव बनेगी, जिससे शहर में बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना विकास को नई दिशा मिल सकेगी। साथ ही कहा कि जून माह के अंत तक सभी व्यावसायिक भवनों जिनके टैक्स राशि जमा नही कराई जा रही है उन पर सख्ती के साथ तालाबंदी एवं कुर्की की कार्यवाही की जाए। 


अवैध विज्ञापनों पर करें सख्ती
जलकर वसूली पर चर्चा करते हुए कहा कि बकाया जलकर राशि की वसूली में प्रगति लाई जाय साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को नियमित करने की कार्यवाही की जाए। समग्र ईकेवाईसी पर चर्चा कर सप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। 


आउटडोर मीडिया विज्ञापन के अंतर्गत शहर में अवैध रूप से लगे विज्ञापनों पर नोटिस जारी करने एवं अवैध विज्ञापन स्वामियों पर सख्त कार्यवाही हेतु सेल का गठन कर निरन्तर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।