Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने वार्ड-15 का किया भ्रमण
वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा बुधवार को रीवा नगर के वार्ड क्रमांक 15 का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्षा से उत्पन्न समस्याओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलजमाव की स्थिति से उत्पन्न समस्याओं पर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही, नालों की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था एवं आवश्यक निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रेस्टोरेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान शारदापुरम क्षेत्र में सड़कों की स्थिति का अवलोकन करते हुए निगमायुक्त ने सीवरेज टीम को निर्देशित किया कि बंधन मैरिज गार्डन के पास पार्ट-वाइज बैरिकेडिंग लगाकर तत्काल रेस्टोरेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
गड़रिया रोड में चल रहे सीवरेज कार्य को 3 दिवस में पूर्ण कर पीछे तरफ से रेस्टोरेशन कार्य प्रारंभ करते हुए गुणवत्ता युक्त रोड रेस्टोरेशन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उक्त स्थल पर वाटर पाइपलाइन बिछाने के बाद उत्पन्न कीचड़ की समस्या पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर सड़क की सफाई कर गुणवत्ता युक्त मटेरियल डालकर रेस्टोरेशन कार्य किया जाए, जिससे कीचड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।
समयपाल को नोटिस जारी
जनशिकायत पर दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित मार्ग में गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए। शारदापुरम में अनुज्ञा के विपरीत निर्माणाधीन भवन पाए जाने पर समयपाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। तिवारी होटल के पीछे जलप्लावन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ड्रेनेज निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
समतलीकरण के निर्देश
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 26 स्थित लालन टोला क्षेत्र में सड़क की स्थिति का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त ने पाइपलाइन बिछाने के उपरांत उत्पन्न कीचड़ की समस्या के समाधान हेतु गुणवत्ता युक्त मटेरियल डालने एवं रोल कर समतलीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वाहन चलने पर मिट्टी ऊपर न आए।
ये रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि पूर्व पार्षद अशोक पटेल, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री अम्बरीष सिंह, एसएन द्विवेदी, पीएन शुक्ला एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।