Rewa News: रीवा संभागायुक्त ने जल संसाधन विभाग की संभाग में निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की

राजस्व और वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर सिंचाई परियोजनाओं की बाधाओं को दूर कराते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें: बीएस जामोद

 

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग में जल संसाधन विभाग अंतर्गत स्वीकृत व निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व और वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर बाधाओं को दूर करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं।


कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने लंबित मुआवजा वितरण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि भू अर्जन की राशि विभाग एक सप्ताह में जमा करे तथा तीन सप्ताह में राशि का शत प्रतिशत भुगतान संबंधित को हो जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिग्रहीत भूमि को अधिपत्य में लेने के बावजूद भी जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं वहां तत्काल कार्य प्रारंभ करें तथा अधिग्रहीत भूमि का अमल दरामत करने के लिए जल संसाधन विभाग अभियान चलाकर एक सप्ताह में कार्यवाही करे।


 कमिश्नर ने बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी साइट का भ्रमण करें तथा वहां संबंधित रजिस्टर में कार्य की प्रगति सहित उपस्थिति का विवरण दर्ज करें। मझगवां ब्रांच कैनाल के कार्य की धीमी प्रगति पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसी तत्काल कार्य को गति दे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री सीएस तिवारी का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय न बनाने से परियोजना में धीमी प्रगति रहने पर दो वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश दिए।


बैठक में वर्चुअली जुड़ते हुए संभागान्तर्गत जिलों के कलेक्टर्स ने कहा कि लंबित मुआवजा प्रकरणों की बाधाओं को दूर कर मॉनिटरिंग करते हुए सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएंगे। कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर फ्लो के अधिग्रहित भूमि के नक्शे तरमीम हो चुके हैं। विभाग इनमें अमल करे। सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एसजी ने दोहरी सागर, पाथर कछार, झमरहा बांध परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को तत्परता से निराकृत करने की बात कही। 


बैठक में सीधी जिले की महान परियोजना, बहरी नहर, मैहर जिले के शारदा सागर तथा घुनवारा बांध, सिंगरौली जिले में गोड़ परियोजना और रीवा जिले की बहुती व नईगढ़ी परियोजना में आ रही रुकावटों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में व्हीसी के माध्यम से सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, मैहर कलेक्टर रानी बाटड सहित जिलों के वन मंडलाधिकारी तथा राजस्व अधिकारी जुड़े। 


कमिश्नर कार्यालय में बैठक में मुख्य अभियंता जल संसाधन एके डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, अधीक्षण यंत्री हरीश तिवारी, आरपी सिंह सहित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।