Rewa News: रीवा डीआईजी का स्थानांतरण, हेमंत चौहान बनाए गए नये डीआईजी

अचानक डीआईजी के स्थानांतरण से शहर में खलबली मच गई 

 

रीवा। डीआईजी का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है और उनके स्थान पर नए डीआईजी की पदस्थापना कर दी है। अचानक डीआईजी का स्थानांतरण होने से चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है।


बताया गया है कि रीवा डीआईजी के रूप में राजेश सिंह की पदस्थापना कुछ माह पूर्व हुई थी। मार्च माह में हुए गड़रा कांड के बाद डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय को हटाकर उनके स्थान पर राजेश सिंह को पदस्थ किया गया था। इसके बाद से लगातार वे रीवा में पदस्थ रहे। इतने कम समय में एक बार फिर रीवा डीआईजी बदलने की जरुरत पड़ गई।


रीवा डीआईजी राजेश सिंह को भोपाल ग्रामीण का डीआईजी बनाया गया है। वहीं रीवा डीआईजी के रूप में मुख्यालय से हेमंत चौहान को पदस्थ किया गया है जो जल्द रीवा में आमद दे सकते है। अचानक डीआईजी के स्थानांतरण से अब खलबली मच गई है।