Rewa News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद आधी रात को पहुंचे गरीबों के रैन बसेरा, लोगों के छलक पड़े आंसू

निराश्रितों को रजाई, कंबल, अलाव सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

 

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद देर रात्रि स्वयं सड़कों पर निकलकर गरीब और निराश्रित व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने देर रात रीवा नगर निगम क्षेत्र के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने रैन बसेरों में ठहरने वालों को रजाई, कंबल, अलाव और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कमिश्नर ने शहर के अस्पताल चौक, साईं बाबा मंदिर, कोठी कंपाउंड शिव मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड तथा नए बस स्टैण्ड का का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम तथा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ठंड से प्रभावित गरीब और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य आश्रय स्थलों सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें।


सामाजिक संगठनों को इस प्रयास में जोड़ा जाए ताकि मदद व्यापक और प्रभावी हो सके। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों में जरूरतमंदों के लिए अलाव, गर्म कपड़े सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।