Rewa News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने नगर निगम के कार्यों और विकास योजनाओं की ली समीक्षा बैठक

बोले- सफाई करने के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करें 

 

सीवर लाइन से जुड़े सभी निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करें: बीएस जामोद

रीवा। कमिश्नर बीएस जामोद ने नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम के कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा तेजी से विकसित होने वाला शहर है। इसे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ स्वच्छता में भी अव्वल बनाएं। बाजार तथा सार्वजनिक स्थलों में रात में साफ-सफाई कराएं। 


कचरा फैलाने पर करें दण्डात्मक कार्यवाही
सफाई के बाद यदि कोई कचरा फैलाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही करें। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करें। आमजनता के सहयोग से ही शहर को साफ-सुथरा और सुंदर रखने का अभियान सफल होगा। हर घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाएं।


कमिश्नर ने कहा कि सीवर लाइन से जुड़े सभी निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरे करें। जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य पूरा होता जा रहा है वहाँ सड़कों में सुधार का कार्य तत्काल कराएं। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा होते ही घरों में सीवरेज कनेक्शन तेजी से कराएं। 


4198 आवासों में 3983 का कार्य पूरा
अमृत-2 योजना के तहत पेयजल संबंधी निर्माण कार्य की गति प्रशंसनीय है। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत 4198 आवासों में 3983 का कार्य पूरा हो गया है। शेष 215 आवासों का निर्माण पूरा कराने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रयास करें। आवास निर्माण की ठीक से मॉनीटरिंग न करने पर कमिश्नर ने प्रभारी अधिकारी आवास को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।


स्वच्छता हेतु पुन: अभियान करें शुरू 
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए पुन: अभियान शुरू करें। प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दें। सफाई अभियान की लगातार मॉनीटरिंग करें। व्यापारी संघों और अन्य संगठनों के साथ बैठक करके बाजार में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


सात दिवस में हो नालों की सफाई
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि इस साल प्रदेश भर में लगातार अच्छी वर्षा हो रही है। शहर के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन करके राहत और बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शहर के नालों की साफ-सफाई और सुधार का कार्य सात दिवस में अनिवार्य रूप से पूरा करें। राहत शिविरों में ठहरने, भोजन, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था रखें।


आयुक्त ने साझा की जानकारी
बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े  ने  अमृत-1 योजना, अमृत-2 योजना इंटेक वेल जलशोधन संयंत्र और पाइपलाइन बिछाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी आजीविका मिशन के कार्यों से सम्बंधित जानकारी साझा की।


ये रहे उपस्थित
बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, सहायक यंत्री अम्बरीश सिंह, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, सहायक यंत्री अभिनव चतुर्वेदी, उपायुक्त वित्त प्रकाश द्विवेदी, उपायुक्त राजस्व एमएस सिद्दीकी, प्रभारी आजीविका मिशन अभिमन्यु सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।