Rewa News: रीवा कलेक्टर ने कहा- सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में न करें लापरवाही
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के आवेदन दो दिन में निराकृत करें: प्रतिभा पाल
रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण दो दिवस में निराकृत करें। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बिजली बिलों में सुधार के लिए शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण कराएं।
वोल्टेज की समस्या के भी आवेदन प्राथमिकता से निराकृत करें। जिला श्रम पदाधिकारी मजदूरों के पंजीयन के लिए लंबित सभी आवेदन पत्र जनपद कार्यालय में जाकर निराकृत कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वय बनाकर पंजीयन से जुड़े आवेदन निराकृत कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित प्रकरणों में जिनमें राशि जारी हो गई है उनके आवेदन निराकृत कराएं। अपात्र हितग्राहियों के आवेदन की अपात्रता का कारण दर्शाते हुए निराकृत करें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और निर्माण कार्यों से संबंधित 47 आवेदन पत्र कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निराकृत करें।
सभी अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के आवेदनों का व्यक्तिगत रुचि लेकर निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नहरों में अंतिम बिन्दु तक पानी पहुंचने से संबंधित सभी आवेदनों का निराकरण करें। इस समय नहर में पूरी क्षमता से पानी छोड़े जिससे अंतिम छोर तक पानी पहुंच जाए।
समय पर पानी नहीं मिला तो गेंहू की बोनी में देरी होगी। नहर में अतिरिक्त पानी होने पर ही उसे नईगढ़ी माइक्रो परियोजना में छोड़े। बैठक में कलेक्टर ने छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में देरी के प्रकरणों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन और 100 दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सोमवार की टीएल बैठक में इसकी विभागवार समीक्षा की जाएगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सपना त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजनाए ग्रामीण क्षेत्र में साफ.-सफाई तथा संबल योजना के आवेदन दो दिवस में निराकृत हो जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने गृह विभाग के आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बृजेश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी, प्रभारी श्रम पदाधिकारी आशुतोष सिंह, जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।