Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की समीक्षा की

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की हर गतिविधि आयोजित करें: प्रतिभा पाल

 

रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि जिले भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े से जुड़ी गतिविधि आयोजित करें। इसमें शामिल विभागों के अधिकारी तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करें। 


इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजनता को भी सहभागी बनाएं। 


बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


 महिला एवं बाल विकास विभाग ने लगाई पोषण प्रदर्शनी

सेवा पखवाड़े में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के प्रथम दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित वृहद स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में शिविर का आयोजन किया गया।


 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर स्थल में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि पोषण प्रदर्शनी स्थल पर सांसद द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।