Rewa News: रीवा कलेक्टर ने निर्माणाधीन सेंट्रल लाइब्रेरी भवन का किया निरीक्षण

अगले माह तक पूर्ण करें सेंट्रल लाइब्रेरी भवन निर्माण कार्य: प्रतिभा पाल

 

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सेंट्रल लाइब्रोरी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि सितंबर माह तक कार्य पूर्ण करायें ताकि अक्टूबर से सेंट्रल लाइब्रोरी का विधिवत नवीन भवन में संचालन प्रारंभ हो सके।


उल्लेखनीय है कि 2 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे सेंट्रल लाइब्रोरी भवन में 160 पाठकों के बैठकों की व्यवस्था रहेगी तथा बुक सेल्फ सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। 


कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि लाइब्रोरी भवन के सामने लान बनायें तथा उसमें बेंच या कुर्सी की व्यवस्था करायें साथ ही किनारे के रिक्त स्थल में वरिष्ठ पाठकों के लिये लान बनाकर कुर्सी व बेंच की व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड हिमांशु वर्मा एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।