Rewa News: रीवा कलेक्टर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बाल सम्प्रेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण

खाद्यान्न सामग्री के सैम्पलिंग लेने व व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

 

रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बाल सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा तथा साफ-सफाई की व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश अधीक्षक को दिए गए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व कलेक्टर ने अपचारी बच्चों के कक्षों का निरीक्षण किया तथा वहां प्रकाश व हवा की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। 


उन्होंने किचेन में बनाए जा रहे खाने व स्टोर में उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर खाद्यान्न सामग्री के सेम्पलिंग लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपचारी बच्चों से मिलने वाले भोजन एवं नाश्ते के विषय में जानकारी ली गई।