Rewa News: रीवा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा की

मतदाता सूची में जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम जोड़ें: सुखबीर सिंह

 

रीवा। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें।


 मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 13 दिसम्बर तक आवेदन ले सकते हैं। इस अवधि तक सूची में नाम शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें। बीएलओ को प्राप्त ऑफलाइन आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराकर उनका निराकरण करें। 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले और विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें। सीधी, उमरिया, गुना, अशोक नगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ तथा अन्य जिलों में मतदाता प्रतिशत में सुधार करें।


 जनसंख्या के अनुसार वास्तविक मतदाताओं के नाम शामिल होने पर ही अनुपात में सुधार होगा। ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों से मृतक मतदाताओं की सूची प्राप्त करके उनके नाम मतदाता सूची से पृथक कराएं।


 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीधी एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी कालेज और हायर सेकण्डरी स्कूलों में बीएलओ जाकर 18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों के नाम दर्ज कर उनके मतदाता सूची में नाम शामिल करने के आवेदन भरवा रहे हैं। 


 रीवा संभाग के सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।