Rewa News: रीवा अग्रवाल महिला महासभा सदस्य पहुंचीं रामवन, किया हनुमान चालीसा का पाठ

महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

 

रीवा। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा जिला रीवा ने आने वाले नववर्ष के उपलक्ष्य पर सतना स्थित तीर्थस्थल रामवन के दर्शन किए।अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीना बंसल के नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चों का जत्था शनिवार को हनुमानजी के दर्शन के लिए रामवन पहुंचे।जहाँ पर सभी महिलाओं बच्चों ने आरती वंदना कर दर्शन किए और भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया।उपरांत मनोरंजनात्मक हाऊजी गेम का आयोजन किया गया।तथा साथ ही नृत्य संगीत का आनंद उठाया। 


सबके सुख-समृद्धि की कामना की
कार्यक्रम में बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें शौर्य अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।महिलाओं ने चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती अनीता अग्रवाल ने प्राप्त किया। पुरुस्कार वितरण में सभी को गजराज की मूर्ति भेंट की गई।इस शुभ अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीना बंसल ने कहा कि शनिवार के दिन रामवन की धार्मिक यात्रा आने वाले नववर्ष में सभी शहरवासियों एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना के लिए रखी गई।

ये रहे शामिल
रामवन यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गीता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सुनीता चमड़िया, शिल्पी अग्रवाल, सारिका अग्रवाल,शिप्रा अग्रवाल,शैलजा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, राघव अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, एकता अग्रवाल, इशिता अग्रवाल, तिथि अग्रवाल शामिल रहे।