Rewa News: रीवा अपर कलेक्टर जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर हुईं शामिल 

शासन और समाज की बीच की कडी बनें स्वैच्छिक संगठन: सपना त्रिपाठी

 

रीवा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिकता पर्व कार्यक्रम जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी की अध्यक्षता व सम्भागीय समन्वयक प्रवीण पाठक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। 


कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी द्वारा अपने उदबोधन में जन अभियान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित स्वयंसेवी संगठनों, नवांकुर समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के परमर्शदाता एवं छात्रों द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शासन के साथ मिलकर की गई भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद को उसके श्रेष्ठ कार्यो की पहचान है। 


कार्यक्रम कों डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी,जन अभियान परिषद के सम्भागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र सिंह, अमित अवस्थी, सुषमा शुक्ला, अजय चतुर्वेदी, अनिता मिश्रा, रामानंद पटेल, धीरेंद्र शुक्ल, बृजेश तिवारी, सोनल श्रीवास्तव, राजेश अवधिया, जयराम कुशवाहा, सीपी मिश्रा, दीपिका मिश्रा उपस्थित रहे।