Rewa News: रीवा में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
सफल चिकित्सक और कुशल प्रशासक हैं डॉ एमएल गुप्ता: बीएस जामोद
रीवा। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ एमएल गुप्ता 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समारोह में कमिश्नर डॉ बीएस जामोद तथा अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त डॉ गुप्ता को भावभीनी विदाई दी।
डॉ गुप्ता को शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर जामोद ने कहा कि डॉ गुप्ता सफल चिकित्सक के साथ कुशल प्रशासक हैं। ई आफिस की नई व्यवस्था लागू होने पर सेवानिवृत्त के नजदीक होते हुए भी डॉ गुप्ता ने सबसे पहले इसमें महारत हासिल की। ई-ऑफिस के माध्यम से कमिश्नर ऑफिस में सबसे अधिक फाइलें डॉ गुप्ता ही भेजते थे।
डॉ गुप्ता ने संभाग के सभी जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठकें आयोजित करके महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य रक्षा के लिए सराहनीय प्रयास किए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डॉ गुप्ता ने कहा कि कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित करने की सराहनीय परंपरा शुरू की गई है। मुझे अपने कार्यकाल में सभी अधिकारियों का अच्छा सहयोग मिला।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि डॉ गुप्ता ने 1988 से रायगढ़ जिले से शासकीय सेवा शुरू की। इसके बाद सीधी और रीवा जिले में सफलतापूर्वक कार्य करते हुए क्षेत्रीय संचालक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
डॉ. गुप्ता ने कोविड के कठिन दौर में सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कठिन जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश शर्मा ने किया।