Rewa News: रीवा में बलात्कार पीड़िता ने देर रात तोड़ा दम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

लौर थाना क्षेत्र से किशोरी को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, आरोपी की तलाश शुरू

 

रीवा। गर्भवती किशोरी की अस्पताल में देर रात मौत हो गई। उसकी हालत खराब थी जिस पर घर वाले उसको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए थे। उसकी मौत के बाद आज अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी की भी सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है।


बताया गया है कि बलात्कार की शिकार किशोरी ने देर रात अस्पताल में दमतोड़ दिया। लौर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की तबियत खराब हो गई थी। घर वाले आनन-फानन में उसको मऊगंज अस्पताल लेकर आए। लड़की कोमा में चली गई थी जिस पर तुरंत उसको एसजीएमएच रेफर किया गया। एसजीएमएच में उसके गर्भवती होने की बात पता चली जिसकी वजह से गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था। 


अस्पताल में उसका गर्भपात हो गया था और वह लगातार कोमा में ही रही जिसकी वजह से उसके बयान नहीं हो पाए। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे लड़की ने दमतोड़ दिया जिसकी वजह से लाश को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया। 


बताया गया है कि अस्पताल में आज डाक्टरों ने आज शव परीक्षण किया है। उसके गर्भवती होने की बात घर वालों को नहीं पता थी और न ही लड़की ने किसी को जानकारी दी थी जिसकी वजह से घर वाले भी इस घटना से अनजान रहे। 


पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और उसकी क्लास की लड़कियों से भी पूछतांछ की जा रही है।