Rewa News: रीवा में पकड़ा गया रेप का आरोपी, नागपुर ले जाकर आरोपी ने किया था बलात्कार
एक माह पूर्व लापता किशोरी की गई थी दस्तयाब, आरोपी को भेजा गया जेल
रीवा। एक माह पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब किया है। उसको एक आरोपी ने नागपुर बुलवाकर उसके साथ बलात्कार किया था। पीड़िता केा पुलिस ने बरामद कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अपहृत किशोरी को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक किशोरी घर वालों को बिना बताए गायब हो गई थी जिसके अपहरण का अपराध मनगवां थाने में कायम था। पुलिस ने उसकी सरगर्मी से तलाश में लगी हुई थी।
युवती के नागपुर में होने की खबर मिली जिस पर पुलिस टीम एक्टिव हो गई। पुलिस टीम नागपुर पहुंची जिसने मुखबिर के बताए ठिकाने में रेड कार्रवाई कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया। पुलिस उसको रीवा लेकर आई जिसने उसके न्यायालय के सामने बयान कराए। न्यायालय में दिए बयान में उसने आरोपी राकेश कुमार नामदेव पिता हीरालाल नामदेव 21 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना गढ़ के द्वारा अपहरण व बलात्कार करने की जानकारी दी।
बताया गया है कि आरोपी का किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चलता था और उसके साथ शादी करने के लिए उसने ट्रेन में रिजर्वेशन करवा दिया था जिस पर किशोरी नागपुर चली गई। नागपुर में उसको रखकर आरोपी बलात्कार करता था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया।
टीआई वर्षा सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर घर वालों को सौंप दिया गया है। उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुणे से गिरफ्तार हुआ बलात्कार का आरोपी
एक साल से बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि डभौरा थाने में गत वर्ष बलात्कार का प्रकरण कायम था। आरोपी सत्यम यादव साकिन डभौरा घटना के उपरांत भागने में कामयाब हो गया था जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। उस पर सात हजार रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से घोषित हुआ था। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी।
पुलिस को आरोपी के पूणे महराष्ट्र की एक स्टील फैक्ट्री में काम करने की खबर मिली जिस पर पुलिस टीम हरकत में आ गई। रीवा से पुलिस टीम का गठन कर उसे पूणे भेजा गया जिसने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। उसको रीवा लाकर न्यायालय के सामने पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।