Rewa News: रीवा में नशे का कारोबार करने वाले तस्कर के ठिकाने में रेड
नशीली सिरप व अवैध शराब पकड़ी गई, बिक्री के रुपए भी हुए जब्त
रीवा। नशे का कारोबार करने वाले तस्कर के ठिकाने में पुलिस ने रेड कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्कर की दुकान से अवैध शराब व नशीली सिरप जब्त की है। इसकी बिक्री के रुपए भी आरोपी रखे हुए था जिसको भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है और पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।
बताया गया है कि नशे का कारोबार करने वाले तस्कर के ठिकाने में पुलिस ने कारोबार का पर्दाफाश किया है। सेमरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम करमई में आरोपी नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी सागर कुशवाहा पिता भोला प्रसाद कुशवाहा 20 वर्ष निवासी करमई को घेराबंदी करके पकड़ लिया।
उसने अपनी दुकान में नशीली सिरप व शराब छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपी को लेकर पुलिस उसकी दुकान गई और तलाशी ली। पुलिस ने दुकान से 37 नग नशीली सिरप, 65 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की। आरोपी के पास नशे की बिक्री में मिले 11600 रुपए भी मिले जिसको भी जब्त कर लिया गया।
बताया गया है कि आरोपी को पूछताछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। उसके पास यह नशे का सामान कौन पहुंचाता था इस बारे में भी पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
शनिवार को उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया है। टीआई श्रंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी नशे की बिक्री गांव में करता था। उसके पास से शराब और नशीली सिरप जब्त हुई है। जांच उपरांत जिसके नाम पता चलेंगे उने विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।