Rewa News: रीवा के सेमरिया में हत्या का विरोध; दूसरे दिन नगर बंद, तनाव की स्थिति 

धरने पर बैठे विधायक अभय मिश्र; तनाव को देखते हुए पुलिस छावनी बना सेमरिया, बीती रात चाकू से गोदकर युवक की हुई थी हत्या

 

रीवा। एक दिन पूर्व युवक की दिनदहाड़े चाकू से हमला कर हत्या के विरोध में आज मंगलवार को सेमरिया में लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर आया। पूरा बाजार घटना के विरोध में बंद है और सड़क में जाम लगाकर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को हटाने की मांग लोग कर रहे है। खुद विधायक भी लोगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए है जिससे पूरा मामला अब हाई प्रोफाइल हो गया है। 


दैनिक गुड मॉर्निंग प्रतिनिधि से मिली जानकारी के मुताबिक, सेमरिया में हत्या के विरोध में आज दूसरे दिन तनाव की स्थिति बनी रही। अजय केवट 35 साल साकिन सेमरिया की सोमवार को अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हमला इतना निर्दयतापूर्वक किया गया कि युवक की आंत बाहर आ गई थी। मृतक के घर वालों ने हनुमान सिंह सहित अन्य लोगों पर हत्या करने का संदेह जाहिर किया था जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है। इस घटना के उपरांत आज दूसरे दिन भी बवाल मचा रहा। घटना के विरोध में लोगों ने पूरा सेमरिया बाजार बंद कर दिया। 


दैनिक गुड मॉर्निंग संवाददाता के अनुसार, सेमरिया में लोग सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे है। खुद विधायक अभय मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए है। विधायक ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है। गांव-गांव नशे का जाल फैला हुआ है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिसकी वजह से हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े एक युवक की हत्या आरोपी कर देते है। बिना संरक्षण के यह संभव नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियो को भागने का पर्याप्त अवसर दिया।


पूरी रात लाश को सड़क में रखकर बैठे परिजन
 
इस घटना से नाराज होकर परिजनों ने एक दिन पहले ही सेमरिया में जाम लगा दिया था। लाश रखकर परिजन सडक पर बैठ गए। पुलिस ने अपने स्तर पर परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजन इस कदर गुस्से में थे कि पूरी रात लाश रखकर सड़क पर बैठे रहे। आज दूसरे दिन भी सड़क में जाम लगा हुआ है और आवागमन बाधित है। तनाव को देखते हुए दूसरे थानों का बल भी बुलवाकर मौके पर तैनात किया गया है। 


आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग

इस घटना के उपरांत घर वाले सबसे ज्यादा पुलिस से नाराज है। आरोपियों से पीड़ित परिवार का विवाद चल रहा था और यह परिवार कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से घर वाले पुलिस से सबसे ज्यादा नाराज है। वे हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे है। वहीं मौके पर मौजूद विधायक समेत कांग्रेस नेताओं ने भी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।


इनका कहना है-
सेमरिया में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई थी। घटना में शामिल आरोपियोंं की पहचान कर ली गई है। सेमरिया में इस घटना से नाराज होकर लोग आंदोलन कर रहे है जिनको जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जांच के उपरांत ही घटना से जुड़े वास्तविक कारण सामने आयेंगे।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा