Rewa News: रीवा में नयम तोड़कर संचालित हो रहीं प्राइवेट एम्बुलेंस
सीएमओ ऑफिस में प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों की ली गई बैठक, सख्ती की चेतावनी
रीवा। अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों की मंगलवार को अधिकारियों ने बैठक ली है। उनसे बातचीत की गई और उनके द्वारा नियमों को तोड़कर वाहन बुक किए जा रहे है जिसकी वजह से उनको कड़ी फटकार लगाई गई है और यदि जांच में पकड़े गए तो उनको सख्त चेतावनी दी गई है।
बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, सीएमओ डॉ. अतुल सिंह, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, ट्रैफिक प्रभारी अनीमा शर्मा, अमहिया प्रभारी शिवा अग्रवाल मौजूद रहे।
बताया गया है कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों द्वारा मरीज और शव लेकर जाने के लिए नियमों को तोड़कर काम किया जा रहा है। ऐसी शिकायत अधिकारियों को मिली थी कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालक पहले लाश को आटो से लेकर जाते है और बाद में धोबिया टंकी, सांई मंदिर के पास अपनी एम्बुलेंस में रखकर ले जाते है जिसकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। एम्बुलेंस चालकों की इस लापरवाही पर अधिकारियों ने आज सख्ती दिखाई है।
बताया गया है कि सभी एम्बुलेंस चालकों नियमों के तहत संचालन के आदेश दिए गए है। जो भी लोग चोरीछिपे एम्बुलेंस नियम विरुद्ध तरीके से चला रहे है। उनकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि आप लोग जो अस्पताल की व्यवस्था है उसके अनुरूप काम करें। जो भी लोग इस तरह से गड़बड़ी कर रहे है उनकी हम जांच कराएंगे और उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
अस्पताल ने शुरू की बूथ व्यवस्था
संजय गांधी अस्पताल में एक महीने से बूथ सिस्टम चल रहा है। अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अटेंडरों के साथ मनमानी पैसा लेकर लूट करते है जिसकी शिकायतें अधिकारियों के पास आती थी और उन्होंने बूथ सिस्टम शुरू कर दिया है जिसमें अब अटेंडर एम्बुलेंस बुक करते है और उनसे निर्धारित रुपए लिए जाते है।
जिस गाड़ी का नम्बर होता है उसको भेजा जाता है। इससे प्राइवेट एम्बुलेंस चालक परेशान है और वे अब गड़बड़ी कर लाशों को ऑटो से धोबिया टंकी तक लेकर जाते है और वहां से एम्बुलेंस बैठाकर ले जाते है।
परिसर में घूमते रहते हैं प्राइवेट एम्बुलेंस चालक
पूरे अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक घूमते रहते है। वे वार्ड में ही मरीजों के अटेंडरों से संपर्क कर लेते है और यदि मरीज की मौत हो जाती है तो वे अस्पताल से पोस्टमार्टम उपरंात लाश को बाहर ले जाकर उसे एम्बुलेंस से ले जाते है। अक्सर पुलिस चौकी और वार्डों के आसपास ये घूमते दिख जाते है जिनको अब अस्पताल में नजर नहीं आने की हिदायत दी गई है।
इनका कहना है-
प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों की बैठक ली गई थी। जो प्राइवेट एम्बुलेंस चालक गड़बड़ी कर रहे है उनको हिदायत दी गई है। अस्पताल ने जिस तरह से व्यवस्था बनाई है उसके अनुरूप सभी लोग काम करें। हमारे पास मनमानी की शिकायत मिल रही है जिसकी हम जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।
-डॉ. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक