Rewa News: रीवा शहर के बेपटरी यातायात को पटरी पर लाने का जिम्मा अब प्रतिभा शर्मा को, बनाया गया ट्रैफिक थाने का डीएसपी

सीएसपी-1 के पास था अभी तक थाने का प्रभार, अब डीएसपी संभालेंगी यातायात व्यवस्था

 

 रीवा। शहर की ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था अब डीएसपी महिला प्रकोष्ठ संभालेंगी। अभी तक यह जिश्वमेदारी सीएसपी के पास थी लेकिन काम के दबाव की वजह से वे ट्राफिक थाने में कामकाज सही तरीके से नहीं देख पा रही थीं। अब डीएसपी महिला प्रकोष्ठ को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 बताया गया है कि शहर की यातायात व्यवस्था इस समय पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। शहर में प्रतिदिन वाहन चालक जाम से जूझते है जिसकी वजह से वाहन चालकों को आये दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शहर की सड़कों पर नशेड़ी प्रायः तीन की संख्या में मोटर साइकिल में सवार होकर मंडराते हैं और आम नागरिकों खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए समस्या बन रहे हैं।

यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं जिस पर अब थाने की जिश्वमेदारी डीएसपी महिला प्रकोष्ठ प्रतिभा शर्मा को सौंपी गई है। अब शहर की यातायात व्यवस्था डीएसपी प्रतिभा शर्मा संभालेगी जिनको एसपी विवेक सिंह  ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं।

बताया गया है कि यातायात थाने का डीएसपी पद मनोज शर्मा के ट्रांसफर के बाद से ही खाली पड़ा हुआ था। कुछ महीनों के लिए सीएसपी- 1 को थाने का चार्ज दिया गया था लेकिन यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा था। उन पर काम का अत्यधिक दबाव था जिसकी वजह से उन्होंने असमर्थता व्यक्त की थी। फलस्वरूप अब प्रतिभा शर्मा को डीएसपी ट्रैफिक बनाया गया है।

वहीँ दैनिक गुड मॉर्निंग से बातचीत में डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को संभालना हमारी प्राथमिकता होगी। जिन प्वाइंटों में जाम लगता है वहां जाम की समस्या को दूर करने, नो-पार्किंग वाहन हटवाने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जायेगी।