Rewa News: रीवा में प्रहलाद सिंह पटेल बोले- पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र होगी घोषित

आवास प्लस योजना में 27 लाख आवास मंजूर, 6.5 लाख आवासों को भी मिलेगी मंजूरी

 

जिला योजना समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की। बैठक में शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज का नाम कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कालेज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।


 बैठक में मेसर्स गोकुलदास एक्सपोर्ट लिमिटेड बैंगलोर के सहयोग से शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रावास में सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों के स्थानांतरण की नीति शीघ्र घोषित होगी। इसके अनुसार स्थानांतरण किए जाएंगे।


बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करें। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्य कराएं। जिन गांवों में गत वर्षों में पानी का संकट रहा वहां हैण्डपंप तथा कुओं में रिचार्ज पिट प्राथमिकता से बनाएं।

 
27 लाख गरीब परिवारों को आवास मंजूर

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना से रीवा जिले ही नहीं पूरे विन्ध्य में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। नए पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए एक लाख 72 हजार परिवार चिन्हित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना से प्रदेश में 27 लाख गरीब परिवारों को आवास मंजूर किए गए हैं। इसके शेष 6 लाख 50 हजार आवास शीघ्र स्वीकृत किए जा रहे हैं। 


उठाए गए कई मुद्दे 
बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में ग्राम पंचायतें नलजल योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं। जल संवर्धन और संरक्षण के कार्य में सामाजिक संगठनों तथा आमजनता की भी भागीदारी आवश्यक है।

विधायक सेमरिया अभय मिश्रा ने पेयजल व्यवस्था, बसामन मामा में तीन करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से निकट निर्माण, कौआढान में सड़क निर्माण तथा जिला योजना समिति के पुनर्गठन के मामले रखे। बैठक में महापौर रीवा नगर निगम अजय मिश्रा ने बाणसागर बांध की नहरों की साफ-सफाई तथा गाद निकालने का सुझाव दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। समिति के सदस्य डॉ अजय सिंह ने मतदाता सूची का मुद्दा उठाया।


67 एकल नलजल योजनाएं हैंडओवर: प्रतिभा पाल
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में 393 निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इनमें से 255 कार्य प्रारंभ हो गए हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में अपर पुरवा नहर तथा अन्य नहरों की साफ-सफाई के लिए 141 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है।


 जिले में 67 एकल नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दी गई हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान से हैण्डपंपों में रिचार्ज पिट बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन की तीन समूह नलजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनका कार्य मार्च 2026 तक पूरा होगा। इनसे 1700 गांवों में पानी की आपूर्ति होगी। 


ये रहे उपस्थित


 बैठक में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति,  भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राजेश पाण्डेय, समाजसेवी राजेश पाण्डेय तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, वन मण्डलाधिकारी, संयुक्त संचालक योजना अनिल दुबे, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



प्रभारी मंत्री ने आमजनों की समस्याएं सुनीं


पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने रीवा जिले के प्रवास के दौरान सर्किट हाउस राजनिवास में स्थानीय जनों से भेंट की तथा आमजनों की समस्याएं सुनीं।

 उन्होंने प्राप्त आवेदनों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने डॉ. योगानंद गिरी महाराज से आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, डॉ. अजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।