Rewa News: रीवा में नशेड़ियों को चेक कर रही थी पुलिस, शातिर बदमाश ने 6 दुकानों में की चोरी

चोरहटा थाने में व्यापारियों ने लिखाई घटना की रिपोर्ट, पुलिस पतासाजी में जुटी

 

रीवा। बीती रात पुलिस ने नये साल का जश्र मनाने वालों की चेकिंग कर रही थी। इसका फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात चोर ने मंडी मेँ घुसकर व्यापारियों के काऊंटर तोड़े और उसमें रखे कैश लेकर भागने में कामयाब हो गया। व्यापारियों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि बीती रात अज्ञात चोर ने काऊंटर तोड़कर नकदी पार कर दी। करहिया मंडी थाना चोरहटा में व्यापारियों के काऊंटर रखे हुए थे जिसमें वे पन्नी लपेट कर घर चले गये थे। बीती रात सभी थानों की पुलिस वाहन चेकिंग लगाकर नशेड़ियों की धरपकड़ कर रही थी।


 एसपी ने सभी थानों को आदेशित किया था जिस पर फिक्स प्वाइंट लगाकर वाहन चालकों की धरपकड़ की जा रही थी। इसका फायदा उठाकर शातिर चोर ने अपनी कारगुजारियों को अंजाम दिया। रात में वह करहिया मंडी में घुसने में कामयाब हो गया। टीन शेड के नीचे व्यापारियों के काऊंटर व सामान रखा था। 


बताया गया है कि आरोपी ने 6 व्यापारियों के काऊंटर को तोड़ा। उसमें कैश रखा था जिसे लेकर वह भागने में कामयाब हो गया। करीब पांच लाख रुपये आरोपी के हांथ लगने की जानकारी सामने आई है। आज सुबह जब व्यापारी पहुंचे तो उनके काऊंटर टूटे हुए थे। उन्होंने तुरंत घटना की रिपोर्ट थाने में की जिस पर पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया।


 वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसको चेक करने पर घटना कारित करने वाला आरोपी मिला। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।