Rewa News: रीवा में हेलमेट के लिए पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक जुर्माना
यातायात पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता पर की कार्रवाई
रीवा। हेलमेट के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। शहर के भीतर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के प्रति लापरवाही बरत रहे है। वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते है जिसकी वजह से कार्रवाई की गई है।
सिविल लाइन थाने के सामने चेकिंग प्वाइंट लगाकर यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों को पकड़ा है जो हेलमेट लगाने में लापरवाही बरत रहे थे। हेलमेट न लगाने पर उनके वाहनों को रोका गया और जुर्माने की कार्रवाई की गई।
बताया गया है कि शहर के भीतर हेलमेट न लगाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। पुलिस की चेकिंग कुछ दिन होती है और फिर ठंडे बस्ते में कैद हेा जाती है जिसकी वजह से लापरवाही कम नहीं हो रही है।
थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि जो वाहन चालक हेलमेट के प्रति लापरवाही बरत रहे थे उनके विरुद्ध चेकिंग लगाकर कार्रवाई की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की गई है।