Rewa News: रीवा में लावारिस कार से पुलिस ने जब्त की नशीली सिरप, आरोपी फरार

चोरहटा पुलिस को करहिया के पास खड़ी मिली थी कार

 

रीवा। पुलिस ने एक कार से नशीली सिरप पकड़ी है। पुलिस को कार में नशीली सिरप होने की सूचना मिली थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस ने रेड कार्रवाई की। इस बीच आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने कार और कोरेक्स को जब्त कर लिया है। आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।


बताया गया है कि पुलिस ने कार से नशीली सिरप पकड़ी है। चोरहटा पुलिस को करहिया के पास नशीली सिरप एक कार में होने की सूचना मिली थी जिसमें एक आरोपी कोरेक्स निकाल कर बेंच रहा था।

मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और उसने रेड कार्रवाई की जिस पर पुलिस ने आनन-फानन में दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गयवा। पुलिस कार के पास पहुंची तो कार में नशीली सिरप मिली जो बोरियों में रखी हुई थी। बड़ी मात्रा में कोरेक्स जब्त की गई है। 


बताया गया है कि कार सहित कोरेक्स को लेकर पुलिस थाने आ गई और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है। कोरेक्स सप्लाई करने आरोपी की पतासाजी में पुलिस लगी है।

वाहन मालिक के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि एक लावारिस कार में कोरेक्स मिली है जिसको जब्त किया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है।