Rewa News: रीवा में ड्रोन उड़ाने के लिए लेनी होगी पुलिस की मंजूरी
गृह मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, सीमा पर तनाव की वजह से उठाया कदम
रीवा। अब ड्रोन उड़ाने के एिल पुलिस की मंजूरी लेनी होगी। देश की सीमा पर तनाव चल रहा है और इसको देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसी वजह से अब सरकार ने निर्णय लिया है कि असमान में बिना मंजूरी के कोई ड्रेान नहीं उड़ेगा और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
बताया गया है कि असमान में ड्रोन उड़ाने के लिए अब पुलिस की मंजूरी लेनी होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव काफी ज्यादा है और इस तनाव की वजह से गृह मंत्रालय ने ड्रोन को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
अब यदि किसी को ड्रोन उड़ाना है तो उसको पहले संबंधित थाने में सूचना देनी होगी और ड्रोन उड़ाने का कारण बताना होगा। वहां से अनुमति मिलने के उपरांत ही वह असमान में ड्रोन उड़ा पाएगा। जिसके पास मंजूरी नहीं होगी उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि आज पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की हे। सभी ड्रोन संचालकों को हिदायत दी है कि वे ड्रोन उड़ाने से पहले पुलिस की मंजूरी ले और जो व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। दुश्मन हमले में ड्रोन का इस्तमाल करते है। ऐसे में ड्रोन को लेकर पाबंदी लगा दी गई है ताकि यदि दुश्मन की तरफ से कोई ड्रोन आए तो उसको चिंहित करके गिराया जा सके।
इनका कहना है-
ड्रोन उड़ाने वाले लोगों को अब पुलिस को सूचना देनी पड़ेगी। उनको ड्रोन उड़ाने के कारण और उसका समय बताना होगा। संबंधित थाने को सूचना दिए बिना जिनके द्वारा ड्रोन उड़ाया जाएगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा