Rewa News: रीवा में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, दो दुकानों से जब्त हुआ मांझा

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, दुकानदारों पर प्रकरण कायम

 

रीवा। चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का एक बड़ा अभियान शुरू हुआ है। जो दुकानदार चाइनीस मजे की बिक्री कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बीती रात पुलिस ने दो दुकानों में रेड कार्रवाई की है। पुलिस ने दुकानों से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया है। वहीं दुकानदारों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस के पूरे मामले को जांच में लिया है।


बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान शुरू किया है। दुकानदार चोरी छुपे चाइनीज मांझा को बेच रहे हैं। उनका पता लगाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना मलियान टोला और वार्ड क्र. एक में दो दुकानों में रेड कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों दुकानों की तलाशी ली और वहां से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा को जब्त किया गया है। 


बताया गया कि दोनों दुकानदार नियम विरुद्ध तरीके से अपने यहां चाइनीज मांझा की बिक्री करते थे। शासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी चाइनीज मांझा दुकानदार बेच रहे हैं और अनजाने में छोटे-छोटे बच्चे उसका इस्तेमाल करके इंसानों के साथ आसमान में उड़ने वाले परिंदों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।


इस कार्रवाई से चाइनीज मांझा बेचने वालों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। पुलिस ने अब प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस की लगातार जारी रहेगी और चीनी मांझा को जब्त किया जाएगा।

दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, दुकान से जब्त हुआ मांझा

चाइनीज मांझा बेंचने वालों के विरुद्ध दूसरे दिन भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही और एक दुकान में रेड कार्रवाई कर चीनी मांझा जब्त किया है। बताया गया है कि घोघर रोड में स्थित दुकान में चाइनीज मांझा बिकने की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई।


आनन-फानन में पुलिस ने दुकान में रेड कार्रवाई की तो वहां रखा चाइनीज मांझा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी की दुकान में रखा सारा मांझा जब्त कर लिया है। उसाके विरुद्ध विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। जिन लोगों द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है उनमें हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।


इनका कहना है-
चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ रात में कार्रवाई हुई है। दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बड़ी मात्रा में जब्त हुआ है। दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आज भी एक दुकान से मांझा पकड़ा गया है और उसमें भी दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। चाइनीज माझा बेचने वाले अन्य दुकानदारों की पताशाजी की जा रही है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत टीआई सिटी कोतवाली
 

यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चाइनीज मांझा के इस्तमाल से होने वाले खतरे के लिए पुलिस बच्चों व आम लोगों को जागरुक भी कर रही है ताकि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें। यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा, सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने आज स्टाफ के साथ सिरमौर चौराहे के समीप बच्चों और आम लोगों को चीनी मांझा लिए जागरूक किया है। 


उन्होंने कहा कि चीनी मांझा का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आप अपने कुछ पल के मजे के लिए दूसरे इंसानों और आसमान में उड़ने वाले परिंदों को भी खतरे में डालते हैं।

चाइनीज मांझा काफी खतरनाक होता है यदि किसी व्यक्ति के गले में फस जाए तो उसकी जान तक चली जाती है। इस खतरनाक मांझे के इस्तेमाल न करें। जो भी इसको बेंच रहा है उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।