Rewa News: रीवा में चोरी के आरोपियों को नहीं पकड़ रही पुलिस
जनसुनवाई में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास आकर की शिकायत
रीवा। चोरी के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस उत्साह नहीं दिखा रही है। फरियादी को अपना चोरी गया सामान तक नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर रिपेार्ट दर्ज कराई है। एसपी से आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग उठाई है।
बताया गया है कि राजू सिंह पिता मोहन सिंह निवासी बराती थाना जनेह के घर में अज्ञात चोरों ने घटना की थी। आरोपी उनके घर से जेवर व नकदी लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। पीड़ित ने थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम किया था।
पुलिस ने कागजी कार्यवाही तो पूरी की लेकिन आरोपियों को पकडने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही है जिसकी वजह से आरोपियों का आज तक पता नहीं चला। पीड़ित थाने जाता है तो पुलिस जांच की बात बोलकर चलता कर देती है लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा है। इससे पीड़ित का सामान वापस नहीं मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि हमने संदेहियों के बारे में भी पुलिस को बताया था लेकिन उनसे पुलिस पूछतांछ करने का प्रयास नहीं कर रही हे। चोरों को पकड़ने में पुलिस उत्साह नहीं दिखा रही है जिससे हमारा पूरा परिवार परेशान है। एसपी से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग उटाई है।
लोन की राशि नहीं देने पर किश्त जमा करने की धमकी
सुनवाई में मंगलवार को एक अन्य व्यक्ति आया था जिसने बैंक पर फ्राड का आरोप लगाया है। उसके नाम पर बैंक ने लोन स्वीकृत किया था। लोन की राशि उसको नहीं दी लेकिन किश्त जमा करने के लिए बैंक के बाऊंसर धमकियां दे रहे है जिसकी वजह से वह डरा हुआ है।
बताया गया है कि मनीष गुप्ता पिता शिवलाल गुप्ता निवासी चौखंडी थाना अतरैला ने योलामण्डम फाइनेंस बैंक से लोन लिया था। बैंक द्वारा बार-बार प्रलोभन देकर उनके नाम पर दूसरा लोन स्वीकृत करवा दिया। 44 लाख लोन उन्होंने लिया।
इस लोन में 33 लाख रुपए उनको दिए गए लेकिन 11 लाख रुपए नहीं भेजा गया। जो राशि मिली वह लोन के खाते में स्थानांतरित नहीं की गई जिससे वह उपयोग नहीं कर पाया। उसको लोन नहीं मिला लेकिन बैंक के बाऊंसर उस पर किश्त जमा करने के लिए घर आकर धमकियां दे रहे है। उनकी धमकियों से पूरा परिवार डरा हुआ है।