Rewa News: रीवा में बैंकों की पुलिस ने की चेकिंग, संदिग्ध युवकों से की पूछतांछ
अमहिया पुलिस का दिखा सख्त एक्शन, आपराधिक तत्वों पर कस रहे शिकंजा
रीवा। पुलिस ने बैंकों और एटीएम में आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। अमहिया पुलिस का सख्त एक्शन देखने को मिला जिसमें संदिग्धों की चेकिंग कर उनकी तलाशी ली गई। बैंक से अधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बताया गया है कि बैंकों व एटीएम बूथ में घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का सोमवार को सख्त एक्शन देखने को मिला। यहां पर अक्सर अपराध्ीा सक्रिय रहते है जो रुपए निकालने वालों के साथ घटनाएं करते है और उनके पैसे छीनकर भाग जाते है।
एटीएम बूथ में तो कार्ड बदलकर घटनाएं करने वाले कई बदमाश ऐक्टिव रहते है। पिछले कुछ दिनों के अंतराल में शहर के भीतर एटीएम बदलकर रुपए निकालने की घटनाएं सामने आई है। इसकी वजह से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चौकस करने का प्रयास किया है।
बताया गया है कि सोमवार को पुलिस ने एटीएम बूथ और बैंकों की जांच की। बैंकों में रुपए निकालने और जमा करने के लिए आए लोगों से बातचीत की। उनको सुरक्षा की दृष्टि से क्या कमियां महसूस हेाती है। जो संदिग्ध लोग बैंक के अंदर मिले उनसे भी विस्तृत पूछतांछ की गई। इसके बाद एटीएम बूथ में भी जांच की गई।
सभी लोगों को एक-एक करके बूथ के अंदर जाने और एटीएम फ्राड से बचने के लिए जागरुक किया गया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि एटीएम बूथ व बैंकों में आए दिन घटनाएं हो रही है। बदमाश रुपए निकालने वालों के साथ घटनाएं करते है जिसकी वजह से चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की गई है।